मथुरा पुलिस ने की दो गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई, 1 करोड़ 90 लाख की संपत्ति जब्त
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1251416

मथुरा पुलिस ने की दो गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई, 1 करोड़ 90 लाख की संपत्ति जब्त

गैंगस्टर युनुस साल 2021 से लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था.... युनुस गैंग बनाकर वाहन चोरी,अवैध शराब की तस्करी कर रहा था..... 

 

 

 

मथुरा पुलिस ने की दो गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई, 1 करोड़ 90 लाख की संपत्ति जब्त

कन्हैया लाल शर्मा/मथुरा: यूपी की मथुरा पुलिस गैंग बनाकर अपराध करने वाले माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना शुरू कर दिया है. मथुरा की थाना शेरगढ़ पुलिस ने दो गैंगस्टर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्ति को जब्त कर लिया है. पुलिस द्वारा कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 1 करोड़ 90 लाख रुपये है. गैंगस्टर सुवेदिन की 1 करोड़ 20 लाख की संपत्ति कुर्क की गई है.

ईद पर कुर्बानी की तैयारी कर रहा था परिवार, तभी ऐसा कुछ हुआ बुरी तरह झुलस गए चार लोग

गैंगस्टर युनुस के खिलाफ की कार्रवाई
मथुरा की थाना शेरगढ़ पुलिस ने झंघावली गांव के रहने वाले युनुस उर्फ इन्न्स पुत्र सहदेव के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसकी संपत्ति को कुर्क कर लिया. युनुस की कुर्क की गई संपत्ति की कीमत 70 लाख रुपये है. पुलिस ने युनुस का गांव में बना 292 वर्ग मीटर का पक्का मकान कुर्क कर लिया है.

युनुस का गैंग 2021 से दे रहा था वारदातों को अंजाम
गैंगस्टर युनुस साल 2021 से लगातार संगीन वारदातों को अंजाम दे रहा था.  युनुस गैंग बनाकर वाहन चोरी,अवैध शराब की तस्करी कर रहा था. युनुस के खिलाफ थाना शेरगढ़ में 3 मुकदमे दर्ज हैं. युनुस ने गैंग बनाकर वारदातों को अंजाम दिया और अवैध रूप से आर्थिक लाभ लिया. युनुस ने गांव में 292 वर्ग मीटर में पक्का मकान बना लिया था.

सुबेदीन उर्फ सुब्बा की संपत्ति की जब्त
थाना शेरगढ़ पुलिस ने दूसरी कार्रवाई झंगावाली गांव के ही रहने वाले शातिर अपराधी सुवेदीन उर्फ सुब्बा पुत्र इस्सर के खिलाफ की.  पुलिस ने सुब्बा का गांव में 650 वर्ग मीटर में बना आलीशान मकान कुर्क कर लिया. पुलिस द्वारा कुर्क किए गए मकान की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये है. पुलिस ने सुब्बा के खिलाफ यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोह बंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 की धारा 14(1) के तहत की है.

सुब्बा के खिलाफ दर्ज हैं 4 मुकदमे
शातिर अपराधी सुब्बा के खिलाफ थाना शेरगढ़ में वाहन चोरी,अवैध शराब की तस्करी के 4 मुकदमे दर्ज हैं. सुब्बा अपने गैंग का लीडर है. सुब्बा ने गैंग बनाकर वाहनों की चोरी, शराब तस्करी की वारदातों को अंजाम दिया और अवैध रूप से आर्थिक लाभ लेते हुए संपत्ति अर्जित की.

एसडीएम की मौजूदगी में हुई कार्रवाई
गैंगस्टर सुब्बा और युनुस के खिलाफ कार्यवाही करने गई टीम में छाता एसडीएम की मौजूदगी में की. पुलिस ने पहले दोनों के मकान पर पहुंचकर मुनादी की और फिर वहां संपत्ति कुर्क करने का बैनर लगा दिया.

गैंगस्टर यूनुस की 70 लाख रुपये की संपत्ति कुर्क
शराब तस्करी,वाहन चोरी जैसी आपराधिक घटनाओं से संपत्ति अर्जित की थी. जिला प्रशासन ने थाना शेरगढ़ क्षेत्र के गांव जंघावली में गैंगस्टर की संपत्ति कुर्क की.

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 10 जुलाई के बड़े समाचार

Aaj Ka Rashifal: धनु जातकों के लिए कष्टदायक रहेगा दिन, जानें क्या कहते हैं सारी राशियों के आज के नक्षत्र

बकरीद पर यूपी के 11 जिलों में अलर्ट, देखें वीडियो

Trending news