किसी भी फल की एक तासीर होती है,उसे खाने का एक निश्चित समय होता है. यह बात पपीता पर भी लागू होती है. आइए जानते हैं पपीता के फायदे और कब वह नुकसानदेह हो सकता है.
Trending Photos
लखनऊ: पपीता एक स्वादिष्ट और पौष्टिक फल है जो पूरी दुनिया में बड़ी ही पसंद से खाया जाता है. इसके होने वाले अनगिनत फायदों के बारे में बहुत से लोग नहीं जानते हैं. इस तरह पपीता खाने से पाचन स्वास्थ्य में सुधार, रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ावा देने और वजन घटाने में मददगार होता है.
पाचन तंत्र को बेहतर बनाता है
पाचन स्वास्थ्य में सुधार पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है. यह प्रोटीन को तोड़ने और पाचन संबंधी परेशानी को शांत करने में मदद करता है. खाली पेट पपीता खाने से पाचन तंत्र सक्रिय हो सकता है और नियमितता को बढ़ावा मिल सकता है.
वजन घटाने को बढ़ावा देता है
पपीता कैलोरी में कम और फाइबर में उच्च होता है, जो इसे वजन घटाने के लिए एक अच्छा भोजन बनाता है. खाली पेट पपीता खाने से भूख कम लगती है और दिन भर ज्यादा खाने से बचा जा सकता है.
हृदय स्वास्थ्य में सुधार
पपीता पोटेशियम से भरपूर होता है, जो स्वस्थ हृदय को बनाए रखने के लिए आवश्यक है. खाली पेट पपीता खाने से रक्तचाप को नियंत्रित करने और हृदय रोग के जोखिम को कम करने में मदद मिल सकती है.
एलर्जी वाले लोग पपीता खाने से बचें
ऐसे लोग जिन्हें एलर्जी की समस्या है, उन्हें पपीता खानेसे बचना चाहिए. इसके अंदर एक एंजाइम होता है जिसे चिटिनेज कहते हैं. ये एंजाइम लेटेक्स पर शरीर में नकारात्मक असर कर सकता है. इससे आपको छींक आना, सांस लेने में दिक्कत, खांसी या आंखों से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं.
प्रेगनेंसी की स्थिति में रखें ध्यान
इसी तरह स्वास्थ्य विशेषज्ञों द्वारा गर्भवती महिलाओं को पपीता नहीं खाने की सलाह दी जाती है. पपीता में पाया जाने वाला लेटक्स गर्भाशय के संकुचन को अनियमित कर सकता है. इसकी वजह से समय से पहले बच्चे का जन्म की आशंका रहती है.
WATCH: विधान परिषद चुनाव 2023 में बजा बीजेपी का डंका