एसएसपी की तरफ से निगरानी दस्ते की टीम को बाकायदा ब्रीफ किया गया है, ब्रीफिंग के दौरान उन्हें टॉप टेन अपराधियों के साथ ही माफिया-अपराधियों के गिरोह से संबंध रखनेवालों की जानकारी को भी एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया है. जिले के सभी थानों के लिए रवानगी से पहले निगरानी दस्ते की टीम को एसएसपी अजय कुमार ने खुद से ब्रीफ किया है.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: माफिया अपराधियों का जिले से पूरी तरह से खात्मा करने के लिए प्रयागराज पुलिस एक्शन में है. एक तरफ माफिया अतीक अहमद गिरोह पर शिकंजा कसा जा रहा है. वहीं, दूसरी तरफ माफिया विजय मिश्रा और दिलीप मिश्रा गिरोह पर भी नए सिरे से कार्रवाई की तैयारी है. प्रयागराज पुलिस ने अतीक अहमद गिरोह से जुड़े लोगों के बारे में विस्तृत जानी जानकारी एकत्रित करने के लिए जिले के सभी थानों में निगरानी दस्ते की तैनाती की है.
एसएसपी की तरफ से निगरानी दस्ते की टीम को बाकायदा ब्रीफ किया गया है, ब्रीफिंग के दौरान उन्हें टॉप टेन अपराधियों के साथ ही माफिया-अपराधियों के गिरोह से संबंध रखनेवालों की जानकारी को भी एकत्रित करने के लिए निर्देशित किया गया है. जिले के सभी थानों के लिए रवानगी से पहले निगरानी दस्ते की टीम को एसएसपी अजय कुमार ने खुद से ब्रीफ किया है.
उन्होंने कहा है कि जो लोग भी माफिया अपराधियों के गिरोह से जुड़कर क्षेत्र में अवैध साम्राज्य खड़ा कर रहे हैं, उनकी जानकारी दी जाए. साथ ही गिरोह से जुड़े जो लोग भी जमानत पर रिहा हैं, या फिर जेल के अंदर से ही गैंग चला रहे हैं. उनके बारे में भी जानकारी दी जाए, जिससे जमानत पर रिहा होने वालों की जमानत को निरस्त कराई जाए और जेलों से गिरोह का संचालन करने वालों की जेल को भी ट्रांसफर कराया जा सके. इसके लिए विस्तृत ब्यौरा मांगा गया है. एसएसपी अजय कुमार ने निगरानी दस्ते को पुलिस लाइन सभागार में ब्रीफ करने के बाद प्रयागराज के सुभाष चौराहे पर भी ब्रीफ किया है.
एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि निगरानी दस्ते की टीम को शाम तक का वक्त दिया गया है. यह टीम अपने थाना क्षेत्रों में जाएगी, वहां के टॉप टेन अपराधियों की जानकारी एकत्रित करेगी. टॉप टेन अपराधी किसी माफिया गिरोह या फिर कोई गिरोह खुद से चला रहें हैं, इसकी भी जानकारी सीधे पुलिस महकमे के आला अधिकारियों तक पहुंचाएगी.
एसएसपी ने कहा कि जिले में अपराधियों को किसी हाल में बक्शा नहीं जाएगा, अपराधिक तत्वों के मददगारों को भी नहीं बक्शा जाएगा, जो लोग भी ऐसे लोगों को संरक्षण देंगे उन्हें भी पुलिस की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा.
WATCH LIVE TV