संभल: B Negative Blood न मिलने की वजह से मौत से जूझ रही थी मुस्लिम प्रसूता, सिपाही शिवांशु ने खून देकर बचाई जान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1284747

संभल: B Negative Blood न मिलने की वजह से मौत से जूझ रही थी मुस्लिम प्रसूता, सिपाही शिवांशु ने खून देकर बचाई जान

Sambhal News: यूपी के संभल में खाकी की मानवीय पहल की तस्वीर सामने आई है... संभल के थाने में तैनात सिपाही शिवांशु ने अस्पताल में B Negative blood न मिलने से मौत से जूझ रही मुस्लिम महिला को अपना ब्लड देकर जान बचाई... 

संभल: B Negative Blood न मिलने की वजह से मौत से जूझ रही थी मुस्लिम प्रसूता, सिपाही शिवांशु ने खून देकर बचाई जान

सुनील सिंह/संभल: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अब खाकी का चेहरा भी बदल रहा है , योगी सरकार में सोशल हुई खाकी की मानवीय पहल की तस्वीरे लगातार सामने आ रही हैं. यूपी में खाकी, कांवड़ अपने कंधे पर रखकर कांवड़ियों की मदद करती नजर आ रही है, तो घायलों की मरहम पट्टी करते पुलिस कर्मियों की तस्वीरें खाकी के बदलते चेहरे को पेश कर रही हैं. खाकी की कुछ ऐसी ही मानवीय पहल की तस्वीर यूपी के संभल से सामने आई है. मानवीय पहल की इस तस्वीर ने साबित कर दिया है की खाकी जाति,- धर्म , ऊंच -नीच में फर्क नही करती.

Free Ration: यूपी में फिर बढ़ी फ्री राशन वितरण की डेट, जानें कब तक मिलेगा रिफाइंड, नमक, चना और चीनी

 

संभल में खाकी की मानवीय पहल की मिसाल पेश की है नखासा थाने में तैनात पुलिस आरक्षी शिवांशु ने, जिन्होंने अस्पताल में बी नेगेटिव ब्लड न मिलने की वजह से मौत से जूझ रही मुस्लिम शख्स तालिब की प्रसूता पत्नी को अपना खून देकर प्रसूता की जान बचाकर खाकी की मानवीय मिसाल पेश की. बताया जा रहा है , थाना हयात नगर क्षेत्र के घुंघावाली गांव के रहने वाले शख्स तालिब ने बीते सोमवार को अपनी गर्भवती पत्नी को डिलीवरी के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. अस्पताल के चिकित्सक ने महिला की जांच के बाद महिला के शरीर में ब्लड की बेहद कमी की बात बताई और तालिब को  B निगेटिव ब्लड का इंतजाम करने के लिए कहा. काफी कोशिशों के बाद भी तालिब अपनी प्रसूता पत्नी के लिए B निगेटिव ब्लड का इंतजाम नहीं कर पाया. इस बीच अस्पताल ने भर्ती तालिब की प्रसूता पत्नी की हालत बिगड़ने लगी. खून नहीं मिलने की वजह से चिकित्सक भी घबरा गए. 

गर्भवती महिला की जान बचाने के लिए B निगेटिव ब्लड की जरूरत की जानकारी किसी तरह नखासा थाने में तैनात आरक्षी शिवांशु बालियान को मिली. जिसके बाद शिवांशु वालियांन आनन-फानन में दौड़कर अस्पताल पहुंचे और चिकित्सकों को अपना ब्लड बी निगेटिव होने की जानकारी देकर प्रसूता महिला को अपना ब्लड देकर महिला की जान बचाए जाने के किए कहा डॉक्टरों ने पुलिस आरक्षी शिवांशु का ब्लड लेकर तालिब की प्रसूता पत्नी को चढ़ाए जाने के बाद महिला का प्रसव कराकर महिला की जान बचा ली.

मिला Angel in khaki सम्मान
पुलिस आरक्षी शिवांशु की मानवीय पहल की जानकारी सामने आने के बाद जिले के एस पी चक्रेश मिश्र ने पुलिस आरक्षी शिवांशु बालियान को Angel in khaki सम्मान से सम्मानित करने का ऐलान किया है.

Twin Tower Blast: ट्विन टावर में आज विस्फोटक लगने पर गहराया संशय, बारूद लगने में लगेगा और समय, जानें वजह

आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 2 अगस्त के बड़े समाचार

Watch Video

 

 

Trending news