Saptahik Rashifal: सावन का पवित्र महीना चल रहा है. सावन के तीसरे सोमवार से नए सप्ताह का शुभारंभ हो रहा है, जो एक अच्छा संयोग माना जा रहा है. ये सप्ताह आपके लिए कैसा रहेगा, आइए जानते हैं साप्ताहिक राशिफल
Trending Photos
मेष: इस हफ्ते मां का सानिध्य और सहयोग मिलेगा. धन में कमी आ सकती है. प्रतियोगी परीक्षा और साक्षात्कार आदि कामों के सुखद परिणाम देखने को मिलेंगे. क्रोध की अधिकता रहेगी, दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी. संतान को स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है.लेखनादि कार्यों से आय में वृद्धि के योग बन रहे हैं. सप्ताह की शुरुआत काफी अच्छी होने वाली है. कुछ दिनों से काम यदि लटके पड़े हैं तो मध्य के दो दिन पेंडिंग कार्यों पर अधिक फोकस करें और उन्हें जल्दी से निपटा लें. ऑफिस की ओर से कही बाहर की यात्रा पर जाना पड़ सकता है.
वृष: इस सप्ताह अपनी भावनाओं को वश में रखें. बिजनेस में सौदे करते समय सावधान रहें, धोखा हो सकता है. ये हफ्ता युवाओं के लिए शुभ रहेगा. पारिवारिक जिम्मेदारियों बढ़ सकती हैं. वस्त्रों आदि पर खर्च बढ़ सकते हैं.संतान को स्वास्थ्य विकार रहेंगे. घर परिवार में धार्मिक कार्य होंगे, वस्त्रादि उपहार में प्राप्त हो सकते हैं. जीवनसाथी से धन की प्राप्ति हो सकती है, यात्रा लाभप्रद रहेगी. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं.
मिथुन: मिथुन राशि के जातकों का कला व संगीत के प्रति रुझान बढ़ेगा. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन की संभावना बन रही है. कार्यक्षेत्र में मेहनत की अधिकता रहेगी. संपत्ति से आय में वृद्धि हो सकती है. संतान की ओर से सुखद समाचार मिल सकते हैं. नौकरी में तरक्की की संभावनएं बन रही हैं, अफसरों का सहयोग मिलेगा. आय में वृद्धि होगी, वाहन सुख का वस्तिार संभव है. आय में वृद्धि होगी। पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा. गणित के विद्यार्थियों के लिए सप्ताह अच्छा है.सेहत में आर्थराइटिस के मरीज दर्द को लेकर परेशान रहेंगे.
कर्क: किसी भी काम को छोटे प्रयासों से शुरुआत करना लाभकारी होगा. परिवार में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. संतान सुख में वृद्धि होगी, क्रोध के अतिरेक से बचें. इस सप्ताह छोटी-छोटी बातों पर अत्यधिक चिंतन करने से बचें तो बेहतर होगा, क्योंकि यह आपको लक्ष्य से दूर कर सकता है. उच्च शिक्षा और शोध आदि कार्यों के लिए विदेश प्रवास की संभावना दिख रही है. नौकरी में कार्यक्षेत्र में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. नौकरी में अफसरों का सहयोग तो मिलेगा लेकिन स्थान परिवर्तन की संभावना भी बन रही है.
सिंह: इस सप्ताह जरूरतमंदों की सेवा में निस्वार्थ भाव बनाए रखें. शंकालु स्वभाव है तो अपने लोगों पर शंका न करें.भवन सुख का विस्तार होगा, मात-पिता का सहयोग मिलेगा. पठन-पाठन में रुचि रहेगी.इनकम में कमी व खर्चों में वृद्धि की स्थिति हो सकती है. अपनी भावनाओं को वश में रखें, स्वभाव में चिड़चिड़ापन रहेगा. नौकरी में तरक्की के योग बन रहे हैं. इस हफ्ते घर में धार्मिक कार्य हो सकते हैं. इसके अलावा धार्मिक यात्रा पर जाने के योग भी बन रहे हैं. सावन का माह चल रहा है तो शाकाहारी भोजन ही करें.
कन्या: इस हफ्ते कन्या राशियों के स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है. नौकरी और कार्यक्षेत्र में बढ़ोत्तरी हो सकती है. अफसरों का सहयोग मिलेगा. इस हफ्ते मेहनत ज्यादा रहेगी. नौकरी में कार्यभार में वृद्धि संभव है, आय में भी वृद्धि होगी.स्थान परिवर्तन भी संभावित है. व्यापारिक मामलों में आप काफी सक्रिय नजर आएंगे. अभिभावक छोटी क्लास के बच्चे के पठन पाठन पर ध्यान दें. युवाओं को रोजगार मिलेगा. शरीर में जल की कमी न होने दें. घर के सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी.
तुला: तुला राशि के युवाओं को क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा, खासकर बड़ो से बातचीत के समय. हेल्थ की दृष्टि से भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें. क्रोध के अतिरेक से बचें. पैतृक सम्बन्धी मामलों को सुलझा सकते हैं.मन में शांति व प्रसन्नता के भाव रहेंगे, लेकिन बातचीत में संयत रहें, शोध आदि कार्यों के लिए किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है. नौकरी में अफसरों का सहयोग मिलेगा. वाणी में कठोरता का भाव रहेगा, बातचीत में संयत रहें. आय में वृद्धि होगी, संचित धन भी बढ़ेगा लेकिन किसी दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है.शैक्षिक कार्यों के सुखद परिणाम रहेंगे.
वृश्चिक: वृश्चित राशि के जातक सकारात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहेंगे. नए दोस्त बनेंगे. शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े लोगों की आर्थिक स्थितियां सुधरेगी. शैक्षिक और बौद्धिक कार्यों से यश व मान-सम्मान में वृद्धि होगी. इस हफ्ते परिवार में शांति रहेगी, वाहन सुख में वृद्धि होगी. अपनी भावनाओं में वश में रखें, आत्म संयत रहें. संतान की तरफ से सुखद समाचार मिल सकता है. आत्मवश्विास में वृद्धि होगी लेकिन क्रोध की भी अधिकता रहेगी. जीवन साथी से वैचारिक मतभेद हो सकते हैं. परिवार के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जा सकते हैं.
धनु: घर-परिवार में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. सुख-शांति रहेगी. नौकरी में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में परश्रिम की अधिकता रहेगी. संतान की तरफ से परेशान रहेंगे. धर्म के प्रति श्रद्धाभाव रहेगा.प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिलेगी. महिलाओं को हार्मोन की समस्याएं रहेगी. बड़े सामान की खरीदारी कर सकते हैं. सेहत में खानपान पर ध्यान दें, शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं रहेंगी.
मकर: नौकरी में परिवर्तन के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में परिवर्तन संभव है. संतान की तरफ से सुखद समाचार मिल सकता है. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. किसी पुराने दोस्त से मुलाकात हो सकती है. वाणी में सौम्यता रखें, परिवार में हंसी खुशी का माहौल बना रहेगा. कार्य में परश्रिम की अधिकता अधिक रहेगी.ऑफिशियल कार्य का बोझ कुछ ज्यादा रहेगा. इससे परेशान न हों. महिलाओं का वस्त्रों व गहनों के प्रति रूझान रहेगा.
कुंभ: कुंभ राशि के जातकों के लिए नौकरी में परिवर्तन की संभावना बन रहा है. परिवार में सुख शांति रहेगी, शत्रुओं पर विजय प्राप्त होगी. कुटुंब की किसी महिला से धन प्राप्ती के योग बन रहे हैं, भाइयों के साथ मनमुटाव हो सकता है. वाणी में कठोरता के भाव रहेंगे। खर्च में वृद्धि हो सकती है.शैक्षिक कार्यों में सफलता मिलेगी, नौकरी में यात्रा पर जाना पड़ सकता है. मित्रों का सहयोग मिलेगा. मानसिक शांति तो रहेगी परंतु असंतोष भी रहेगा. बाहर किसी यात्रा पर जा सकते हैं.
मीन: आत्मवश्विास में वृद्धि होगी, लेकिन आत्म संयत रहें. अपनी भावनाओं को वश में रखें. दाम्पत्य सुख में वृद्धि होगी, किसी दोस्त के सहयोग से रोजगार के अवसर मिल सकते हैं. इनकम बढ़ेगी. सेहत को लेकर सावधान रहना होगा, वरना बीमार पड़ सकते हैं. मीन राशि के लोग ज्यादा गुस्सा न करें,हानिकारक हो सकता है.आशा-निराशा के मश्रिति भाव मन में रहेंगे, स्वभाव में चिड़चिड़ापन हो सकता है.पारिवारिक जिम्मेदारियां बढ़ सकती हैं, परिवार में मान-सम्मान बढ़ेगा.
(disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और विभिन्न जानकारियों पर आधारित है. zee media इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
WATCH LIVE TV