बरेली : बरेली से
उमेश पाल हत्याकांड को लेकर बड़ी खबर आ रही है. एसटीएफ लखनऊ ने पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम के घर में छापेमारी की है. पूर्व मंत्री शहजिल इस्लाम ने जेल में मिलाई को लेकर सद्दाम की मदद की थी. कई बार जेल में मिलाई को लेकर तहसील इस्लाम ने की थी जेल प्रशासन से सिफारिश. शहजिल इस्लाम के परिवार वालों से एसटीएफ पूछताछ कर रही है. प्रयागराज उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपियों के घरों कुर्की की तैयारी है. इनामी आरोपियों के घरों की कुर्की के लिए जल्द ही पुलिस कोर्ट में अर्जी देगी. कोर्ट में सरेंडर नहीं करने या फिर गिरफ्तार नहीं होने पर कुर्की की कार्रवाई होगी.
फरार आरोपियों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर भी चलाया जाएगा. बताया जा रहा है कि गुडुडू मुस्लिम प्रयागराज माफिया अतीक अहमद के एहसान तले दबा था. बीमारी से परेशान गुड्डू मुस्लिम के इलाज में माफिया ने मदद की थी. पेट में इंफेक्शन के ऑपरेशन में अतीक ने लाखों रुपए खर्च किए थे. बताया जा रहा है कि माफिया अतीक के इसी एहसान का कर्ज उतारने के लिए गुड्डू मुस्लिम ने उमेश पाल को मौत के घाट उतारा. हत्याकांड की जांच पड़ताल में जुटी एसटीएफ और क्राइम ब्रांच इससे जुड़ी पुख्ता जानकारी मिली है.