UP Board 10th Topper List 2022: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के 10वीं के परिक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, परीक्षा में कानपुर के प्रिंस पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
Trending Photos
UP Board Topeer List: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के 10वीं के परिक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है. यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है, परीक्षा में कानपुर के प्रिंस पटेल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है.
कानपुर नगर के प्रिंस पटेल को 97.67 प्रतिशत अंक मिले हैं. वहीं, मुरादाबाद की संस्कृति ठाकुर और कानपुर नगर की किरण कुशवाहा 97.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर हैं. वहीं, कन्नौज के अनिकेत शर्मा 97.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. यूपी बोर्ड की सत्र 2021-22 की परीक्षा मार्च और अप्रैल के महीने में सम्पन्न हुई थी. उत्तर प्रदेश बोर्ड ने 24 मार्च से 13 अप्रैल तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित की थी.
परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी से की गई निगरानी
गौरतलब है कि प्रदेश सरकार ने बोर्ड परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगे थे. सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए थे. इसी का नतीजा था कि बोर्ड परीक्षा पहली बार बिना रिएग्जामिनेशन के हुई. साथ ही परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई भी की गई. तत्कालीन डायरेक्ट को निलंबित किया गया और बलिया के डीआईओएस को जेल जाना पड़ा था.
पिछले साल कोरोना के कारण नहीं हुई थी परीक्षा
पिछले साल कोरोना महामारी के चलते यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. कक्षा 9 की वार्षिक परीक्षा और कक्षा 10 की आंतरिक परीक्षा में छात्रों के प्राप्त अंकों के आधार पर 10वीं का अंतिम परिणाम तैयार किया गया था. वहीं, 12वीं का परिणाम तैयार करने के लिए छात्रों के कक्षा 10, कक्षा 11 और कक्षा 12 के आंतरिक अंकों को आधार बनाया. कक्षा 10 में 99.52 फीसदी और कक्षा 12 में 97.88 फीसदी छात्र पास हुए थे.
WATCH LIVE TV