Rain Alert in UP : प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा. हालांकि, कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं. वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते ठंडक का एहसास हो रहा है. जल्द ही बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि का नया दौर शुरू होने वाला है.
Trending Photos
Rain Alert in UP : उत्तर प्रदेश बारिश के दौर के बाद बुधवार को मौसम साफ दिखा. प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में दिनभर मौसम साफ रहा. हालांकि, कई जगहों पर तेज हवाएं चलीं. वहीं, पिछले दिनों हुई बारिश के चलते ठंडक का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग का कहना है कि यह राहत ज्यादा दिन तक नहीं चलने वाली है. जल्द ही बारिश, आंधी, तूफान और ओलावृष्टि का नया दौर शुरू होने वाला है.
बारिश का नया दौर होगा शुरू
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, बुधवार को लखनऊ में सुबह मौसम साफ रहा. कुछ देर आसमान में बादल छाए दिखे. हालांकि इसके बाद मौसम फिर साफ हो गया. लखनऊ में तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया. मौसम विभाग का कहना है कि कल यानी गुरुवार को तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन शुक्रवार को एक बार फिर से प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग की मानें तो 24 मार्च से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. पहाड़ों से आने वाली तेज हवा से शुक्रवार से प्रदेश में कुछ जगहों पर बारिश होने की उम्मीद है.
इन जिलों में अलर्ट जारी
लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ, उन्नाव, बाराबंकी, मैनपुरी, कन्नौज, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या और रायबरेली समेत अन्य जिलों में अलर्ट जारी किया है.
उत्तरप्रदेश उप प्रभाग दैनिक मौसम पूर्वानुमान दिनाकं 22.03.2023 pic.twitter.com/ebq50mur7n
— Meteorological Centre Lucknow (@CentreLucknow) March 22, 2023
किसानों को भारी नुकसान
वहीं, पिछले दिनों ओलावृष्टि से यूपी के 7 और जिलों में फसलों को नुकसान हुआ है. इनमें हमीरपुर, ललितपुर, प्रयागराज और वाराणसी के कुछ हिस्सों में फसलों को 33 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि इन जिलों के किसानों को जल्द ही राहत की रकम भेज दी जाएगी. इसके अलावा मिर्जापुर, सोनभद्र और महोबा में भी ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है.
Watch: जानें नवरात्रि व्रत में क्यों खाते हैं कुट्टू का आटा, क्या हैं इसके फायदे