Vivah Muhurat 2023: इस साल कितने दिन बजेगी शहनाई, देखें विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1510578

Vivah Muhurat 2023: इस साल कितने दिन बजेगी शहनाई, देखें विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Vivah Muhurat 2023:  यूं तो शादियों के सीजन की शुरुआत नवंबर 2022 से ही हो चुकी है लेकिन नए साल यानी 2023 में कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं. जिससे जनवरी महीने में 9 मुहूर्त हैं. देखें इस साल कितने दिन शहनाइयां बजेंगी. 

 

 

Vivah Muhurat 2023: इस साल कितने दिन बजेगी शहनाई, देखें विवाह के शुभ मुहूर्त की पूरी लिस्ट

Shaidi Vivah Muhurat 2023: हिंदू धर्म में किसी भी शुभ काम को करन में मुहुर्त का विशेष महत्व होता है, शादी-विवाह के लिए तो खास तौर पर शुभ मुहुर्त में होते हैं, बाकायदा लगन छंटवाकर ही धूमधाम से वैवाहिक कार्यक्रम किए जाते हैं. मान्यता है कि ऐसा करने से मांगलिक कार्यक्रम बिना किसी बाधा के सम्पन्न होते हैं. 4 नवंबर 2022 को देवउठनी एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्यक्रम की शुरुआत हो चुकी है, अगले चार महीने यानी मार्च 2023 तक शहनाइयों की गूंज के बीच नए जोड़े शादी के परिणय सूत्र में बंधेंगे. अब नए साल का आगमन हो गया है तो जान लेते हैं कि इस साल विवाह के कितने शुभ मुहू्र्त होंगे.

साल में इन चार दिन बिना मुहुर्त के हो सकते हैं विवाह
ज्योतिष शास्त्रों के मुताबिक आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़मी नवमी चार अबूझ मुहूर्त होते हैं, इस दिन बिना मुहुर्त के विवाह जैसे शुभ काम किए जा सकते हैं. बता दें कि साल 2023 में हिंदू पंचाग के मुताबिक विवाह के कुल 59 शुभ मुहूर्त हैं. जिससे जनवरी महीने में 9, फरवरी में 13 शुभ मुहुर्त होंगे. इसके बाद मार्च, अप्रैल में कोई शुभ मुहुर्त नहीं है. 

पूजा करते समय भूलकर भी इन चीजों को जमीन पर न रखें, छोटी सी गलती बना देगी पाप का भागी

मई से फिर बजेंगी शहनाइयां
फरवरी के बाद अप्रैल तक कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे. मई महीने में दोबारा शहनाइयां बजेंगी. हिन्दी पंचांग के अनुसार मई महीने में 14 दिन, जून में 11 दिन विवाह के लिए शुभ मुहूर्त होंगे. इसके बाद चतुर्मास लग जाएगा और चार महीने के लिए मांगलिक कार्य बंद हो जाएंगे. मान्यता है कि चतुर्मास में भगवान विष्णु   निद्रा में चले जाते हैं. वहीं कार्तिक मास में देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु योग निद्रा से जागकर और तुलसी जी के साथ विवाह के बाद से सारे मांगलिक कार्य दोबारा शुरू होते हैं. साल के आखिरी दो महीनों में विवाह के कुल 12 शुभ मुहूर्त हैं. जिसमें नवंबर में 5 और दिसंबर में विवाह के  7 शुभ  मुहूर्त हैं.

Hindu Nav Varsh: किस दिन मनाया जाएगा हिंदू नव वर्ष?जानें गुड़ी पड़वा-नवरात्रि की डेट

2023 में कब-कब हैं विवाह के शुभ मुहूर्त
जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31
फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28
मई 2023- 4, 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30
जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27
नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28, 29
दिसंबर 2023- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15

दुनिया में कब किसने भेजा पहला SMS, व्हाट्सएप या ईमेल, नए साल से पहले जान लें ये बात

 

 

Trending news