Yogi Adityanath Asset: जगन रेड्डी देश के सबसे अमीर CM, जानिए सीएम योगी के पास है कितनी संपत्ति
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1650647

Yogi Adityanath Asset: जगन रेड्डी देश के सबसे अमीर CM, जानिए सीएम योगी के पास है कितनी संपत्ति

UP CMYogi Adityanath Asset: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR)  ने चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के आधार पर रिपोर्ट तैयार की है. जिसमें देश के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति के बारे में बताया गया है. देखें यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के पास कितनी संपत्ति है. 

Yogi Adityanath Asset: जगन रेड्डी देश के सबसे अमीर CM, जानिए सीएम योगी के पास है कितनी संपत्ति

CMYogi Adityanath Asset: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट सामने आई है. जिसमें भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रशासित प्रदेश के मुख्यमंत्री कितनी संपत्ति के मालिक हैं, इसका ब्योरा दिया गया है. एडीआर की ये रिपोर्ट चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामें में दी गई जानकारी के आधार पर तैयार की गई है. देखिए मुख्यमंत्रियों की संपत्ति की लिस्ट में कौन किस पायदान पर है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस लिस्ट में किस नंबर पर आते हैं. 

जगन मोहन रेड्डी सबसे अमीर सीएम
एडीआर की रिपोर्ट में सबसे ज्यादा संपत्ति वाले मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में पहले नंबर पर आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी आते हैं. जो 510.38 करोड़ से ज्यादा के मालिक हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू हैं, उनके पर 163.5 करोड़ की संपत्ति है. तीसरे नंबर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक हैं, जिनकी संपत्ति 63.87 करोड़ रुपये हैं. 

ममता बनर्जी के पास सबसे कम संपत्ति 
इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 3.44 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पास 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस लिस्ट में सबसे नीचे हैं. उनके पास 15.38 लाख की संपत्ति है. 

सीएम योगी के पास इतनी संपत्ति
एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस लिस्ट में 26वें नंबर पर आते हैं, वह 1.54 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. वहीं, केरल के सीएम पी विजयन के पास एक करोड़ रुपये की संपत्ति है. वहीं हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर 1 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. 

30 में 29 सीएम करोड़पति
एडीआर रिपोर्ट के मुताबिक, 30 में से 29 मुख्यमंत्री करोड़पति हैं. प्रत्येक मुख्यमंत्री की औसत संपत्ति  33.96 करोड़ रुपये है. एडीआर रिपोर्ट के अनुसार, 30 मुख्यमंत्रियों में से 13 (43 प्रतिशत) ने हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और आपराधिक धमकी से संबंधित गंभीर आपराधिक मामलों की घोषणा की है. 

 

Trending news