Uttarakhand Jobs : उत्तराखंड में 23 भर्ती परीक्षाओं के लिए युवा कस लें कमर, नवंबर में होगा पहला एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1369590

Uttarakhand Jobs : उत्तराखंड में 23 भर्ती परीक्षाओं के लिए युवा कस लें कमर, नवंबर में होगा पहला एग्जाम

Utarakhand Government Jobs : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया है. इसमें साल भर के अंदर 23 एग्जाम कराए जाने हैं

Uttarakhand Jobs 2022

UKPSC Exam Schedule 2022: उत्तराखंड में भर्ती घोटालों के बाद यूकेएसएसएससी (UKSSSC) समेत कई परीक्षाएं या नियुक्तियां रद्द हो गईं. विधानसभा में हुई नियुक्तियां भी निरस्त करने का फैसला हुआ, लेकिन अब एक साल के भीतर राज्य में भर्तियों की बहार आने वाली है. उत्तराखंड लोक सेवा आय़ोग (Uttarakhand Public Service Commission) ने 23 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर (examination calendar) भी जारी कर दिया है. ग्रुप सी की भी परीक्षाओं को आयोग के तहत कराने का निर्णय पुष्कर सिंह धामी सरकार ने हाल ही में किया था. इनमें से 18 की भर्ती प्रक्रिया 2022 में पूरी हो भी चुकी है, 5 की बाकी है. जो भी भर्तियां हाल ही में निरस्त की गई हैं, उन पर दोबारा एग्जाम कराया जाएगा.

पीसीएस मेन एग्जाम -12-15 नवंबर
पीसीएस मेन का एग्जाम (PCS Main ) उत्तराखंड में 12 से 15 नवंबर 2022 के बीच कराया जाएगा. फॉरेस्ट ऑफिसर एग्जामिनेशन भी जल्द होगा.

इन पर विशेष ध्यान दें...

1. सिविल जज (जूनियर डिविजन) एग्जामिनेशन
(Civil Judge (Junior Division) examination) 
2.असिस्टेंट प्रोसिक्यूशन ऑफिसर एग्जाम
(Assistant Prosecution Officer exam)
3. एई एग्जामिनेशन (AE examination) 
4.असिस्टेंट जियोलॉजिस्ट एग्जामिनेशन 
(Assistant Geologist examination)
5. उत्तराखंड कंबाइंड स्टेट सिविल-अपर सब आर्डिनेट सर्विसेस, (पीसीएस प्री)
Uttarakhand Combined State Civil/Upper Subordinate Services (PCS Pre) 
6. आरओ-एआरओ (RO/ARO) 
7. फॉरेस्ट रेंज (Forest Range)
8. माइंस ऑफिसर (Mines Officer) 

 

 

Trending news