उत्‍तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और 1 PCS का तबादला, हटाए गए हरिद्वार डीएम, यहां देखें पूरी लिस्‍ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1700143

उत्‍तराखंड में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 24 IAS और 1 PCS का तबादला, हटाए गए हरिद्वार डीएम, यहां देखें पूरी लिस्‍ट

Uttarakhand IAS Transfer : आईएएस रमेश कुमार सुधांशु को प्रमुख सचिव लोक निर्माण हटा कर प्रमुख सचिव शहरी विकास बनाया गया है. IAS डीआर मीनाक्षी सुंदरम को सह सचिव वित्त से हटाकर सचिव नियोजन बनाया गया है. देखें पूरी लिस्‍ट 

Uttarakhand IAS Transfer List फाइल फोटो

Uttarakhand IAS Transfer : उत्‍तराखंड सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. धामी सरकार ने 24 आईएएस और 1 पीसीएस अफसर का तबादला किया है. जिलाधिकारी हरिद्वार, नैनीताल और अल्‍मोड़ा को बदला गया है.  

किसे कहां मिली जिम्‍मेदारी 
आईएएस मनीषा पवार को अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखंड तथा अपर मुख्य सचिव पुनर्गठन की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस आनंद वर्धन को अपर मुख्य सचिव वित्त तथा अवस्थापना विकास आयुक्त की जिम्मेदारी मिली है. आईएएस रमेश कुमार सुधांशु को प्रमुख सचिव लोक निर्माण से हटाकर प्रमुख सचिव शहरी विकास बनाया गया है. 

नितेश झा को सचिव पेयजल से हटाया गया 
वहीं, आईएएस डीआर मीनाक्षी सुंदरम को सह सचिव वित्त से हटाकर सचिव नियोजन बनाया गया है. आईएएस नितेश कुमार झा को सचिव पेयजल हटाकर  सचिव ग्रामीण विकास बनाया गया है. आईएएस अरविंद सिंह हयांकी को सचिव पेयजल बनाया गया है. आईएएस सचिन कुर्वे को सचिव नागरिक उड्डयन बनाया गया. 

दिलीप जावलकर पद से हटे 
आईएएस दिलीप जावलकर को सचिव नागरिक उड्डयन से हटाया गया है. आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण ग्रामीण विकास हटाया गया. आईएएस पंकज कुमार पांडे को सचिव लोक निर्माण विभाग बनाया गया है.  आईएएस रंजीत कुमार सिन्हा को सचिव पुनर्गठन की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. 

हरी चंद्र सेमवाल को अतिरिक्‍त जिम्‍मेदारी 
आईएएस हरी चंद्र सेमवाल को सचिव मानवाधिकार आयोग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस चंद्रेश कुमार यादव को सचिव पुनर्गठन की जिम्मेदारी से हटा दिया गया है. आईएएस बृजेश कुमार संत को महानिदेशक खनन से हटाया गया है. आईएएस विजय कुमार यादव को सचिव वन तथा पर्यावरण संरक्षण एवं जलवायु परिवर्तन से हटाया गया. 

आईएएस विनय शंकर पांडे को डीएम से हटाया गया 
आईएएस डॉ. वी षणमुगम को सचिव वित्त तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड बनाया गया है. आईएएस विनय शंकर पांडे को जिलाधिकारी हरिद्वार से हटाकर सचिव मुख्यमंत्री औद्योगिक विकास बनाया गया है. आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव शहरी विकास से हटाकर सचिव कृषि एवं कृषक कल्याण बनाया गया है. 

धीराज सिंह डीएम हरिद्वार बने 
आईएएस सी रविशंकर को मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड से हटाया गया है. आईएएस धीराज सिंह गरब्याल को जिलाधिकारी हरिद्वार, मेला अधिकारी हरिद्वार और उपाध्यक्ष हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण बनाया गया है.  आईएएस वंदना को जिलाधिकारी नैनीताल बनाया गया है. आईएएस विनीत तोमर को जिलाधिकारी अल्मोड़ा बनाया गया है. आईएएस संदीप तिवारी को एमडी कुमाऊं मंडल विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. वहीं, PCS अरविंद कुमार पांडे को सचिव मानवाधिकार आयोग से हटा दिया गया है. 

 

 

Aligarh: इस ऐतिहासिक हनुमान मंदिर में अब भक्तों की एंट्री का नया ड्रेस कोड लागू, मुसलमानों को लेकर भी जारी हुआ फरमान

Trending news