Varanasi News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सत्संग में पहुंचे योगी, शिव महापुराण में मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2530968

Varanasi News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सत्संग में पहुंचे योगी, शिव महापुराण में मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

Varanasi Hindi News: मुख्यमंत्री वाराणसी में आयोजित शिव महापुराण कथा में शामिल हुए. इस दौरान व्यास पीठ पंडित प्रदीप मिश्रा के साथ मुख्यमंत्री ने धार्मिक विचार साझा किए और राष्ट्रवाद पर जोर दिया. वहीं, वकीलों ने स्टांप मंत्री के खिलाफ प्रदर्शन किया और कानून व्यवस्था की समीक्षा के लिए सीएम ने प्रशासनिक अधिकारियों से चर्चा की.

 

CM Yogi Adityanath, pradip mishra

Varanasi News: वाराणसी में सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा में पहुंचे. इस दौरान व्यास पीठ पर पं. प्रदीप मिश्रा के पास ही सीएम योगी का आसन लगाया गया. इस अवसर पर सीएम योगी ने जातिवाद और संप्रदायवाद को लेकर बड़ा बयान दिया. 

कौन कहता है, बंटे हैं?
सीएम योगी ने कहा कि कौन कहता है कि हम आपस में बंटे हैं? कहां जातिवाद है, कहां उपासना विधि का विवाद है? यह कथा इस बात का प्रमाण है कि हम सभी मिलकर राष्ट्रवाद के लिए समर्पित हैं. एक धर्म योद्धा के रूप में यह कथा हमारे सांस्कृतिक एकता और राष्ट्र निर्माण का संदेश देती है.

हापुड़ कथा विवाद पर सीएम का बयान
सीएम योगी ने हापुड़ में पं. प्रदीप मिश्रा की कथा रद्द होने के मामले को भी उठाया और कहा कि जब उन्हें इस घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने अधिकारियों से पूछा. जवाब मिला कि भीड़ ज्यादा होने की आशंका के चलते कथा रद्द की गई. योगी ने इस फैसले पर नाराजगी जताई.

पं. प्रदीप मिश्रा ने योगी के नारे की तारीफ की
पंडित प्रदीप मिश्रा ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी के "बंटोगे तो कटोगे" नारे की सराहना की. कहा कि यह नारा सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र में भी चुनावी जीत का अहम कारण बना.

वकीलों का विरोध प्रदर्शन
सीएम योगी के वाराणसी आगमन पर वकीलों ने स्टांप मंत्री रविंद्र जायसवाल के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. वकीलों ने कचहरी के गेट पर नारेबाजी की और पुलिस द्वारा रोके जाने के बावजूद गेट खोलकर प्रदर्शन जारी रखा. वकीलों का आरोप है कि मंत्री रविंद्र जायसवाल "निबंधन मित्र" योजना लागू कर रहे हैं, जो वकालत के पेशे को प्रभावित कर सकता है. 

यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी बनाने की तैयारी
सीएम योगी ने वाराणसी में यूपी कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा दिए जाने का संकेत दिया. कहा कि कॉलेज प्रशासन और सरकार मिलकर इस प्रस्ताव को तैयार करें. शिक्षकों की सेवाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, बल्कि रोबोटिक्स, ड्रोन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे आधुनिक पाठ्यक्रमों के साथ नए कार्यक्रम शुरू किए जाएंगे. हमें समय के साथ खुद को तैयार करना होगा, क्योंकि टेक्नोलॉजी बहुत आगे बढ़ चुकी है. 

इसे भी पढे़: Varanasi News: कथावाचक प्रदीप मिश्रा के सत्संग में पकड़ा गया लुटेरी महिलाओं का गैंग, दो सौ लोगों को बनाया शिकार, मिले 10 लाख के गहने

ज्ञानवापी पर हिन्दू पक्ष की बड़ी जीत, 'शिवलिंग' के सर्वे पर मुस्लिम पक्ष को लगा झटका

 

 

Trending news