Barabanki Miraculous Shiv Temple: बाराबंकी में एक ऐसा चमत्कारी शिव मंदिर है जिसका शिवलिंग दिन में तीन बार रंग बदलता है. सोमैया नगर शुगरमिल के पास स्थित इस मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक है. मान्यता है कि चार सोमवार लगातार इस मंदिर में पूजा करने से भक्त की मनोकामना पूरी हो जाती है.