Jhansi Viral Video: झांसी के मऊरानीपुर कस्बा स्थित सिटी कार्ट के मॉल में एक अनोखी घटना घटी. यहां पर एक बंदर अचानक मॉल में घुस आया जिससे मॉल के भीतर लोगों में चीख पुकार मच गई. बंदर कभी इधर कूदता दिखा तो कभी उधर कूदता दिखा. मॉल में मौजूद एक युवती के ऊपर बंदर जाकर बैठ गया. लड़की बुरी तरह घबरा गई और चीखने लगी. बंदर को देखकर लोगों ने उसे पकड़ने की कोशिश की. हालांकि बंदर उछल कूद करता रहा और भाग खड़ा हुआ. मौके पर मौजूद लोगों ने बंदर को काबू करने के लिए बंदर के ऊपर ब्लैंकेट डालकर पकड़ने की कोशिश की लेकिन वह उठलता ही रहा. करीब एक घंटे तक बंदर ने मॉल के भीतर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान मौजूद लोगों ने बंदर के उत्पात का एक वीडियो बनाया और अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई लेकिन तब तक बंदर वहां से भाग निकला.