Atique Ahmed Update News: उमेश पाल मर्डर केस में पूछताछ के लिए माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज पूछताछ के लिए लाया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक अतीक 2 बजे तक प्रयागराज पहुंच जाएगा. जिसके बाद उसे सीजेएम कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले राजस्थान के बूंदी से गुजरते हुए अतीक ने मीडिया से कहा कि उसका परिवार पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है, माफियागीरी पहले ही समाप्त हो चुकी है अब तो बस रगड़ा जा रहा है.