Mahakumbh Viral Video: इन दिनों महाकुंभ प्रयागराज हर किसी की जुबान पर छाया हुआ है. और छाये भी क्यों न महाकुंभ मेले में आस्था की डुबकी के अलावा नित नई मजेदार घटनाएं जो रही हैं. चिमटे वाले बाबा जिन्होंने कुछ ही दिन पहले एक यूट्यबर को चिमटा दे मारा था, उन्हीं का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बाबा ने एक शख्स को थप्पड़ ही थप्पड़ बजा दिये. अब वजह जो भी रहे हो, लेकिन इन बाबा जी से थोड़ा दूर ही रहना बेहतर है.