Azadi ka Amrit Mahotsav 2022: कानपुर की नाचने गाने वाली महिला अजीजन बेगम 1857 के स्वतंत्रता संग्राम की बलिदानी महिलाओं में सबसे प्रमुख महिलाओं में मानी जाती हैं. अजीजन का जन्म 1832 में लखनऊ में हुआ था. लेकिन दुर्भाग्यवश अजीजन को कानपुर आकर मशहूर तवायफ़ उमराव जान अदा के साथ नाचने गाने का काम करना पड़ा. हालांकि यहा से ही उनको नई राह मिली. यहां उनकी मुलाकात क्रांतिकारियों से हुई. देखें पूरी कहानी.