Pilibhit/Mohammad Tariq: पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र में सरकारी अस्पताल जा रही एक युवती के साथ ई-रिक्शा में ही सवार एक युवक ने छेड़छाड़ की. घबराई युवती अपनी जान की परवाह किए बगैर ई रिक्शा से कूद गई. यह पूरी घटना दूधिया मंदिर रोड पर स्थित सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसका सीसीटीवी वायरल हो रहा है. मामले में पीड़ित युवती ने सुनगढ़ी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. थाना अध्यक्ष का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है.