Moradabad News: उत्तर प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेता आजम खान पर कार्रवाई कर सुर्खियों में आए वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आञ्जनेय कुमार सिंह ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि आजम खान के खिलाफ एक्शन निजी लड़ाई की वजह से नहीं लिया था बल्कि रामपुर का जिलाधिकारी रहते कानूनी जिम्मेदारी निभाई. आञ्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि आजम खान से एक बार मुलाकात लोकसभा चुनाव के बाद हुई थी. आजम खान मतगणना के बाद जीत का सर्टिफिकेट लेने आए थे. उस समय उन्होंने मुझे तोहफे में एक पेन दिया था.