Banda Viral Video: बांदा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक बंदूकधारी सरेआम सड़क पर एक ई रिक्शा चालक को लात-घूसों से पीटता दिखाई दे रहा है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी मौके पर दिखाई दे रहा है, मगर उसने को कोई एक्शन नहीं लिया. यह वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र के बंगालीपुरा मोहल्ले का है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.