Boat Capsized in Barabanki: बाराबंकी में दंगल देखने जा रही ग्रामीणों से भरी एक नाव सुमला नदी में पलटने से कई बच्चों की मौत हो गई. यह हादसा के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बैराना मऊ मझारी गांव की सुमली नदी में हुई. नाव में 20 ज्यादा लोग सवार थे. खबर है कि डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही बाराबंकी डीएम, एसपी और दूसरे आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे का जायजा ले. बचाव कार्य के निर्देश दिए.