Jhansi Veerangana Laxmibai Railway Station Video: झांसी वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 पर खड़ी ट्रेन के कोच में चढ़ने के लिए श्रद्धालुओं में जमकर धक्का-मुक्की हुई. कोच में चढ़ने के लिए श्रद्धालु इमरजेंसी विंडो से चढ़ते दिखाई दिए. इसी दौरान धक्का लगने से एक महिला यात्री ट्रेन के नीचे गिरी, जिसे जीआरपी पुलिस ने महिला को निकालकर उसकी जान बचाई. रेलवे स्टेशन पर रेल प्रशासन की ओर से श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए विशेष व्यवस्था कर रखी थी. ताकि श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके लिए स्टेशन पर 150 से ज्यादा पुलिस बल तैनात किया गया था.