Elephant Video Viral \ Karan Khurana : हरिद्वार में एक हाथी के उत्पात का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें बीती रात एक जंगली हाथी हरिद्वार की हरिपुरकला कॉलोनी में घुस गया. हाथी ने यहां जमकर उत्पात मचाया. रास्ते में खड़ी एक बाइक को तोड़ने का प्रयास भी किया है. लोगों ने इस घटना को अपने मोबाइल में रिकार्ड भी किया है. बता दे हरिद्वार के धर्मनगरी का अधिकतर क्षेत्र जंगल से सटा हुआ है इसलिए रोजाना यहां जंगली हाथी आबादी में घुस रहे हैं.