Rampur ARTO Murder Attempt Video:रामपुर जिले के चौकी मसवासी क्षेत्र के पट्टी कला में बुधवार देर रात खनन माफियाओं ने 19 फरवरी को रामपुर ARTO राजेश कुमार श्रीवास्तव पर जानलेवा. ARTO पर गाड़ी चढ़ाकर उनकी हत्या की कोशिश का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है. वह अपनी टीम के साथ ओवरलोड वाहनों की चेकिंग कर रहे थे, इसी दौरान तीन डंपरों का चालान किया गया. कार्यवाही से नाराज खनन माफियाओं ने उन पर कार से टक्कर मारने की कोशिश की, जिसमें वह बाल-बाल बच गए.