Bareilly Manjha Factory Blast: यूपी के बरेली की एक माझा बनाने की फैक्ट्री में धमाका हो गया. दरअसल ये दोनों लोग गंधक पोटोश को मिला रहे थे. तभी उस वक्त जोरदोर धमाका हो गया. धमाके के दौरान आस पास के इलाके में अफरा तफरी मच गई. धमाके के दौरान फैक्ट्री मालिक की भी मौके पर हुई मौत हो गई. ये फेक्ट्री घनी आबादी में चल रही थी दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर रुप से घायल है. घटना किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज में हुई है. ब्लास्ट कैसे हुआ, अभी इसका पता नहीं चल सका है.