Agra Video: उत्तर प्रदेश में आगरा (Agra) के खंडौली में कार हादसा हुआ है, जिसमें टोल प्लाजा के कर्मचारी के घसीटे जाने की जानकारी सामने आई है.यहां के खंदौली टोल प्लाजा पर एक कार सवार ने टोल टैक्स से बचने के लिए बैरियर ही तोड़ डाले. चालक ने सिर्फ बैरियर ही नहीं तोड़े बल्कि एक कर्मी को भी बोनट पर लटकाकर दौड़ाया. इस घटना का वीडियो सीसीवीटी कैमरे में कैद हो गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टोलकर्मी कार रोकने की कोशिश करता है, तो उसे गाड़ी के बोनट पर लटका दिया जाता है और तेज रफ्तार से कार दौड़ने लगती है. करीब एक किलोमीटर तक हाईवे पर गाड़ी दौड़ती रही हालांकि, ये वीडियो बाद में सोशल मीडिया पर भी वायरल होने लगा.