UP Bihar Chhath Puja 2024: बिहार के विभिन्न जिलों में छठ पूजा का समापन हो गया. व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ 36 घंटे का निर्जला उपवास खत्म किया. यह पर्व सूर्य उपासना के लिए मनाया जाता है, जिसमें व्रती सूर्य की आराधना करते हैं और उनकी कृपा की कामना करते हैं. छठ पूजा का व्रत सूर्य षष्ठी का व्रत आरोग्य, सौभाग्य और संतान के लिए रखा जाता है. स्कंद पुराण के अनुसार, राजा प्रियव्रत ने छठ व्रत रखा था और कुष्ट रोग से मुक्ति पाई थी. भगवान भास्कर की आराधना से व्रती अपने जीवन में सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.