Meerut Video: मेरठ के देहात इलाके सालेह नगर में तालिबानी सजा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ग्राम प्रधान यामीन अंसारी ने कानून को ताक पर रखकर एक युवक को प्रेम प्रसंग के चलते बांधकर बेरहमी से डंडों से पीटा. वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रधान लगातार डंडे बरसा रहा है और पब्लिक तमाशबीन बनी रही. इस घटना में युवक को जानवरों से भी बुरा हाल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. सवाल उठता है कि प्रधान को इस तरह कानून हाथ में लेने का अधिकार किसने दिया.