उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा (Noida Greater Noida) जैसे बड़े शहरों में मोबाइल चोरी (Mobile Chori) की घटनाएं बेतहाशा बढ़ रही हैं. बेलगाम मोबाइल चोर ने दिवाली के दिन फेसबुक लाइव (Facebook Live) कर मशहूर पर्यावरण कार्यकर्ता लिसिप्रिया कांगुजम को भी नहीं छोड़ा.लिसिप्रिया कांगुजम ग्लोबल वार्मिंग के खिलाफ औऱ पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही हैं.