Hardoi Policemen and Mor Friendship: उत्तर प्रदेश के हरदोई से अरवल थाने के थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया और राष्ट्रीय पक्षी मोर की दोस्ती का वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, जब से श्यामू कनौजिया की अरवल थाने में कुछ महीन पहले तैनाती हुई उसके बाद से थाने के आसपास रहने वाला एक मोर से उनकी दोस्ती हो गई. मोर रोजाना थानेदार के हाथों से खाना और नमकीन बिस्किट खाता है. इसका वीडिया सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.