31 August History: देश दुनिया में हर दिन, हर वक्त कुछ ना कुछ घटित होता रहता है, लेकिन कुछ ऐसी घटनाएं होती हैं इतिहास के पन्नों में अपने विशेष महत्व की वजह से दर्ज हो जाती हैं. आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं कुछ ऐसी घटनाओं के बारे में.1881 : अमेरिका में पहली टेनिस चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. 1919 : प्रसिद्ध कवयित्री, उपन्यासकार एवं निबंधकार अमृता प्रीतम का जन्म हुआ. 1920 - अमेरिकी शहर डेट्रायट में रेडियो पर पहली बार समाचारों का प्रसारण हुआ. 1957 - मलेशिया को ब्रिटेन से आजादी मिली. 1962 - कैरेबियाई देश टोबैगो एवं त्रिनिदाद ब्रिटेन से स्वतंत्र हुए. 1968 : भारत के टू-स्टेज राउंडिंग रॉकेट रोहिणी-एमएसवी 1 का सफल प्रक्षेपण किया गया. 1983 : भारत के उपग्रह इनसेट-1बी का अमेरिका के अंतरिक्ष शटल चैलेंजर से प्रक्षेपण किया गया. 1991 : उज्बेकिस्तान और किर्गिस्तान ने सोवियत संघ से स्वतंत्रता की घोषणा की. 1995 - पहली बार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने चीन में मानवाधिकार की स्थिति पर आपत्ति दर्ज की. 1997 - ब्रिटेन की तत्कालीन राजवधू एवं राजकुमार चार्ल्स की पत्नी डायना की पेरिस में कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी.