Viral Video: कन्नौज में दबंगों की दबंगई का मामला सामने आया है. यहां तिर्वा कस्बे के एक निजी मेडिकल स्टोर में घुसकर दबंगों ने संचालक को जमकर पीटा. मारपीट से संचालक को गंभीर चोटें आई है. मारपीट का CCTV फुटेज सामने आया है. बताया जा रहा है कि रंगदारी की मांग दबंग कर रहे थे. जब संचालक ने उन्हे रंगदारी देने से इनकार किया तो मारपीट की गई. वहीं पीड़ित ने पुलिस पर तहरीर बदलवाने के आरोप लगाए हैं.