Basant Panchami Snan 2024: तीर्थराज प्रयाग के संगम तट पर लगे माघ मेले में 14 फरवरी को बसंत पंचमी का स्नान पर्व है. बसंत पंचमी के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे. ऐसे में श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए मेला प्रशासन ने भी पुख्ता तैयारी की हैं. गंगा और यमुना के तट पर कुल 12 स्नान घाट बनाए गए हैं. साथ ही स्नान घाटों पर महिला श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम भी बनाया गया है. देखें बसंत पंचमी स्नान के लिए कितना तैयार माघ मेला.