Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है. इस महाकुंभ को भव्य और दिव्य बनाने के लिए योगी सरकार ने हर संभव प्रयास किया है. महाकुंभ में जल्द ही एक और हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने जा रही है. जिसका ईको टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ट्रायल कर चुका है. इसके जरिये श्रद्धालु आसमान की ऊंचाइयों से महाकुम्भ के दर्शन के साथ-साथ राज्य की समृद्ध प्राकृतिक विरासत से भी परिचित हो सकेंगे. एक राइड के लिए पर्यटक को देने होंगे 1297 रुपये.