Mahatma Gandhi Death Anniversary: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 30 जनवरी 1948 को नाथूराम गोडसे ने हत्या कर दी थी. नाथूराम गोडसे ने गांधी जी के सीने में तीन गोलियां मारी थी. इस घटना ने पूरी दुनिया को स्तब्ध कर दिया था. नाथूराम गोडसे को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया और उसे मौत की सजा सुनाई गई. लेकिन गांधी जी पर यह पहला प्राणघातक हमला नहीं था. इससे पहले भी गांधी जी की हत्या के पांच असफल प्रयास किए जा चुके थे. गांधी जी की पुण्यतिथि पर आपको बताते हैं वे पांच घटनाएं जब गांधी जी की हत्या के प्रयास हुए.