Katha Corner: "चार बांस चौबीस गज, अंगुल अष्ट प्रमाण, ता ऊपर सुल्तान है, मत चूके चौहान". चंदबरदाई द्वारा लिखा ये वहीं छंद है जिसे सुनने के बाद महान हिंदू सम्राट पृथ्वीराज चौहान ने शब्द भेदी बाण चलाया और फूटी हुई आंखों से ही मोहम्मद गोरी पर निशाना लगा कर उसे मार डाला था. विरुद्ध-विधि-विध्वंस में बताया गया की तराईन के युद्ध में लड़ाई के दौरान ही पृथ्वीराज चौहान की मृत्यु हो गई थी. पृथ्वीराज प्रबंध में कहा गया कि तराईन के युद्ध में हारने के बाद पृथ्वीराज चौहान को मोहम्मद गोरी ने कैद कर लिया और उन्हें बंधक बनाकर अजमेर ले गया जहां उनकी मौत हो गई. ऐसे ही कई किवदंतीयां महान हिंदू सम्राट के मौत के लिए कही और पढ़ी जाती है. लेकिन सवाल ये है कि इनमें से सच कौन-सी कहानी है? कथा कॉर्नर के आज के इस अंक में हम आपको इसी संबंध में जानकारी देंगे....