Parrot Missing Video: मुरादाबाद की एमडीए कॉलोनी में एक तोते की गुमशुदगी इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है. हेल्थ डिपार्टमेंट में क्लस्टर प्रोग्राम मैनेजर विनीता पांडे का तोता "हैरी" पिछले एक सप्ताह से लापता है. उसे ढूंढ़ने वाले को 5000 रुपए का नकद इनाम देने की घोषणा की गई है. विनीता पांडे का कहना है कि उनका तोता 7 साल से उनके साथ है और उनके बेटे की तरह परिवार का हिस्सा बन गया था. पति और बच्चे बाहर रहने के कारण विनीता अकेलेपन को हैरी के साथ बिताती थीं. हैरी हमेशा घर में खुला रहता था और परिवार जैसा व्यवहार करता था. तोते के गुम होने के बाद विनीता ने शहरभर में पोस्टर लगाकर अपील की है. उन्होंने कहा, "हमें उम्मीद है कि हैरी सुरक्षित होगा और जल्द वापस लौटेगा."