Ranveer Kriti in Kashi Vishwanath Temple: एक्टर रणबीर सिंह और अभिनेत्री कृति सेनन रविवार को वाराणसी पहुंचे. यहां उन्होंने विश्वनाथ धाम में दर्शन पूजन किया. इस दौरान रणवीर सिंह अपने ही अंदाज में दिखे. हर हर महादेव के जयकारे के साथ रणवीर फैन्स के अभिवादन स्वीकार करते हुए दिखाई दिए. क्रूज के रास्ते से रणवीर और कृति सेनन गंगा द्वार के रास्ते से विश्वनाथ धाम पहुचे. यहां उन्हें देखने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ खासी उत्साहित नजर आई. इस मौके पर रणवीर सिंह ने फैंस के साथ सेल्फी भी दीं.