Why Sanjeev Jeeva Killed: संजीव जीवा हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है. संजीव की हत्या के लिए माफिया अतीक के दोस्त अशरफ ने आरोपी को 20 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी और यह डील नेपाल में हुई थी. यह खुलासा संजीव की हत्या के आरोपी विजय यादव ने पुलिस की पूछताछ में किया है. अशरफ ने विजय यादव से कहा था कि उसका भाई अतीफ लखनऊ जेल में बंद है. जीवा ने उसे कई बार बेइज्जत किया था, इतना नहीं जीवा ने उसके भाई की दाढ़ी नोच ली थी. इसलिए वह उसकी हत्या कराना चाहता है.