Kanwariya Rescue in Gangotri:गंगोत्री से गोमुख पैदल मार्ग पर लगभग 08-09 किमी आगे देवगाड़ में ग्लेशियर आने से वैकल्पिक पुल ढहने पर गोमुख गए 30-40 कांवड़िए वहां फंस गए और 2 कावड़िये बह भी गए. उक्त घटना में SDRF टीम द्वारा आज प्रातः घटनास्थल पर पहुंचकर फंसे हुए कांवड़ियों को सुरक्षित पार कराया जा रहा है.