Shri Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद में मस्जिद कमेट को सुप्रीम कोर्ट से तगड़ा झटका लगा है. सुप्रीम कोर्ट ने मस्जिद कमेटी की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट के आदेश को चुनौती दी थी. इसमें हाईकोर्ट ने विवाद से जुड़े 15 मुकदमों की एक साथ सुनवाई का फैसला लिया था. हाईकोर्ट ने कहा था कि सभी मुकदमें एक ही तरह के हैं इसलिए इनका फैसला भी एक तरह के सबूतों के आधार पर किया जाएगा.