WhatsApp Tips and Tricks: Smart Phone Users के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उनके व्हाट्सएप पर कोई मैसेज आया मगर देखने से पहले ही भेजने वाले ने डिलीट कर दिया. ऐसे में मन में बार-बार यही बात आती है कि पता नहीं उस मैसेज में क्या था जो उसने डिलीट कर दिया. अगर आप ऐसे मैसेज देखना चाहते हैं जो डिलीट किया चुके हैं तो आइए इस वीडियो में आपको बताते हैं इसका आसान सा क्या तरीका है. और इसके लिए आपको कोई दूसरे ऐप इस्तेमाल करने की जरूरत भी नहीं है.