Cobra Snake Found in Shoe: बरसात का मौसम चल रहा है ऐसे में कई कीड़े या सांप जैसे जीव घरों में भी छुप जा रहे हैं, जो बेहद खतरनाक है. कर्नाटक के मैसूर में तो एक कोबरा सांप जूते में पाया गया. जैसे ही घर वालों ने सांप को जूते में छिपा देखा उनके रोंगटे खड़े हो गए. आनन-फानन में रेस्क्यू टीम को बुलाया गया जिसके बाद उन्होंने सांप को पकड़कर सुरक्षित जगह पर छोड़ा.