MATHURA/KANHAIYA LAL SHARMA: मथुरा के थाना बरसाना इलाके के गांव रांकोली में मामूली कहासुनी में दो गुटों में खूनी संग्राम छिड़ गया. देखते ही देखते दबंग हथियारों से लैस होकर आ गए और एक दूसरे पर लाठियां बरसाईं, पथराव किया और यहां तक की फायरिंग भी की. इस घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और वहीं कई लोग घायल हो गये. घटना के बाद इलाके में काफी तनाव है. पुलिस ने दोषियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है.