Unnao Viral Video: उन्नाव में एक पीआरडी जवान और पुलिस होमगार्ड की मासूम सब्जीवाले पर गुंडाई का वीडियो वायरल हो रहा है. घटना सफीपुर कोतवाली के पास की बताई जा रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दोनों जवान सब्जी बेचने वाले लड़के को सब्जी लेने के बाद डरा-धमका रहे हैं.