UP PET Exam Cheating: प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET) भी सॉल्वर गैंग से नहीं बच पाई है। स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने उन्नाव, बांदा, प्रयागराज, अलीगढ़, वाराणसी और प्रतापगढ़ से कई ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है, जो दूसरे की जगह पर पेपर दे रहे थे। सभी ब्लूटूथ डिवाइस के जरिए परीक्षा दे रहे थे। अब तक कुल 38 सॉल्वर और मुन्नाभाई पकड़े गए हैं। इनमें पहली पाली में 20, जबकि दूसरी पाली में 18 लोगों को पकड़ा गया है। सबसे ज्यादा वाराणसी से 7 और अलीगढ़ से 5 सॉल्वर पकड़े गए हैं।