Noida Bikers Video: नोएडा एक्सप्रेसवे पर बाइक राइड के नाम पर हुड़दंग मचाने वाले बाइकर्स के खिलाफ एसीपी पवन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की. 40 से ज्यादा बाइक का चालान और सीज किया गया. सुबह सूचना मिलने पर एसीपी पवन कुमार पुलिस टीम के साथ ग्रेटर नोएडा के जीरों पॉइंट पर पहुंचे और कार्रवाई की. वीकेंड पर बाइकर्स का झुंड हाईवे पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करते हुए लोगों की जान से खिलवाड़ करता है, लेकिन पुलिस की सख्त कार्रवाई से अब बाइकर्स में हड़कंप मच गया है.