Uttarkashi Tunnel Rescue Update: उत्तरकाशी टनल में फंसे 41 मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में अब तक की सबसे बड़ी मुश्किल आ गई है. ऑगर मशीन से ड्रिलिंग करते वक्त सरिया के जाल फंसने से ऑपरेशन में बहुत मुश्किलें आ रही है. 10 मीटर की ड्रिलिंग में चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.13 दिन से फंसे 41 श्रमिकों को निकालने के लिए ऑगर मशीन से ड्रिलिंग के दौरान बार-बार आ रही बाधाओं के कारण बचावकर्ता हाथ से ड्रिलिंग के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन को लेकर थोड़ी देर बाद होने वाली हाई लेवल मीटिंग में चर्चा होगी. मीटिंग में वर्टिकल ड्रिलिंग के बारे में कोई फैसला लिया लिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू में अभी और वक्त लग सकता है. मैनुअल रास्ता बनाने में घंटों का समय लगेगा.