कपकोट के कुंवारी से एक डरावना वीडियो वायरल हुआ था. उफ़नती शंभू नदी को ग्रामीण जान जोखिम डालकर पुल पार कर रहे है. दो महिलायें और एक पुरुष भारी भरकम बैग के साथ एक अधूरे बने पुल पर बमुश्किल जाते हुए नज़र आ रहें हैं. वीडियो को काफ़ी गंभीरता से लिया जाना चाहिए. जिसके बाद प्रशासन ने इस पुल पर आवाजाही बंद कर दी है और यहां पर सुरक्षा के उपाय का भी भरोसा दिया है.